*लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक युवा का मतदाता बनना आवश्यक – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकरनगर। 06 जनवरी 2026 जनपद अम्बेडकरनगर के बी.एन.के.बी. डिग्री कॉलेज, अकबरपुर में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला द्वारा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया तथा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना बंधु, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अकबरपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार अकबरपुर, महाविद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति नागरिक का सबसे बड़ा दायित्व है। उहोंने कहा कि मतदाता सूची जितनी अधिक शुद्ध, समावेशी और अद्यतन होगी, लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा।
इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं अथवा करने वाले हैं, वे अनिवार्य रूप से फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। यह युवाओं के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में पात्र युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं करा पाते, जिससे वे अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में विशेष मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूट न जाए। उन्होंने उपस्थित अध्यापकगण से भी आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में निरंतर प्रेरित करें तथा उन्हें समय रहते फॉर्म-6 भरने हेतु मार्गदर्शन दें।
इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जनपद के समस्त पात्र नागरिकों से अपील किए कि वे मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन का अवलोकन अवश्य करें। यदि किसी का नाम छूट गया हो, कोई त्रुटि हो अथवा संशोधन की आवश्यकता हो, तो निर्धारित समय-सीमा के भीतर संबंधित फार्म भरकर उसे ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि “एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटना लोकतंत्र की क्षति है, और एक भी अपात्र नाम का शामिल होना निष्पक्ष चुनाव की चुनौती।” इसलिए जनसहयोग से ही मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सकता है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना बंधु ने सभी से आग्रह किया कि वे स्वयं भी मतदाता बनें और अपने परिवार, मित्रों एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
0 Comments