Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम हरपुर में राम चरण पाल की अध्यक्षता में पीडीए पंचायत का आयोजन

 


ग्राम हरपुर में राम चरण पाल की अध्यक्षता में पीडीए पंचायत का आयोजन 

निराला साहित्य संवाद 

अम्बेडकरनगर।आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ढोलबजवा के ग्राम हरपुर में पीडीए पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम चरण पाल द्वारा की गई।मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी  मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव  पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव उपस्थित रहे प्रद्युम्न यादव ने संबोधित करते हुए बताया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया है। प्रभुत्ववादी एवं उनके साथियों द्वारा संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को समाप्त करना चाह रहे हैं।यह लोग नौकरी में आरक्षण का हक़ मारने की बार-बार साजिश रच रहे हैं।इस लिए आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाइए।भाजपा की सरकार में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है।छात्र,नौजवान,किसान,व्यापारी,बुनकर सभी वर्ग के लोग परेशान है।कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।दलितों,शोषितों,पिछड़ों अल्पसंख्यकों एवं अन्य वर्गों के लोगों पर अत्याचार हो रहा है।इस मौके पर रमाशंकर , संजयपाल ,मनोज,बाबूराम, आर्यन पाल, शुभम यादव पीयूष यादव, दिव्यम यादव हर्षित यादव, बबलू, डॉ मक्की,अनिल यादव, गुलाब , प्रिंस यादव, हरिवंश, शशिकांत निषाद, निखिल यादव श्रीनाथगौतम,राहुल यादव, मनीष प्रजापति, सुरजीत ,आदि लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे

Post a Comment

0 Comments