औषधि निरीक्षक अम्बेडकर नगर ने कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले औषधि प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण
श्याम चन्दर निराला साहित्य
अम्बेडकर नगर।औषधि निरीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा आज दिनांक 05.07.2025 को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल रूप से संचालित कराये जाने हेतु जनपद में कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों बालाजी मेडिसिन सेंटर नई सड़क शहजादपुर, विशाल फार्मा मीरानपुर रोड, श्री मेडिकल स्टोर,का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त औषधि केन्द्रों पर फर्म को प्रदत्त लाइसेंस को प्रदर्शित करने के एवं जीवन रंक्षक औषधियों को पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गये तथा मादक/नीद लाने वाली औषधियों को पंजीकृत चिकित्सक के वैध पर्चे के बिना किसी भी व्यक्ति को विक्री न किए जाने तथा कैमरा भी लगाने के निर्देश दिए गए अनुपालन न होने की दशा में कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश भी दिए गए
0 Comments