जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति (उर्वरक) की समीक्षा बैठक आयोजित कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
श्याम चन्दर जिला संवाददाता निराला साहित्य
अम्बेडकर नगर। जिला स्तरीय समिति समीक्षा बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद अम्बेडकरनगर में माह जुलाई तक के क्रमिक लक्ष्य 23926 मी०टन के सापेक्ष 28069 मी०टन यूरिया की उपलब्धता हुई है। इसी प्रकार डी०ए०पी० के कमिक लक्ष्य 4709 मी०टन के सापेक्ष 5151 मी०टन डी०ए०पी०, एन०पी०के० के कमिक लक्ष्य 1670 मी०टन के सापेक्ष 1502 मी०टन, एस०एस०पी० के कमिक लक्ष्य 10325 मी०टन के सापेक्ष 14990 मी०टन एवं इसी प्रकार एम०ओ०पी० के कमिक लक्ष्य 280 मी०टन के सापेक्ष 349 मी०टन एम०ओ०पी० की उपलब्धता हुई है।
जिसमें से जनपद में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में संयुक्त रुप से यूरिया 20172, डी०ए०पी० 1877 मी०टन, एन०पी०के० 847 मी०टन, एस०एस०पी० 13987 मी०टन एवं एम०ओ०पी० 287 मी०टन उपलब्ध है। पी०सी०एफ० बफर में मात्र यूरिया का 962.955 मी०टन प्रीपोजिसिनिंग स्टाक उपलब्ध है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया सभी व्यवसायियो द्वारा अपने उर्वरक के प्रतिष्ठान पर उर्वरक का रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड व साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाय। सुनिश्चित किया जाए कि किसानो को निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक का वितरण किया जाय।
बैठक में अवगत कराया गया कि आसन्न खरीफ सीजन में यूरिया व फास्फेटिक उर्वरको की उपलब्धता बनाये रखने के लिये सहकारिता क्षेत्र में 02 रैक यूरिया एवं 01 रैक डी०ए०पी० की मांग की गयी है, जिसकी आपूर्ति शीघ्र ही जनपद में होगी। जनपद में सहकारिता के अतिरिक्त निजी क्षेत्र में यूरिया व फास्फेटिक उर्वरको की कोई कमी नहीं है। किसान भाईयो से अनुरोध है कि अपने नजदीकी उर्वरक बिक्री केन्द्रो से पी०ओ०एस० के माध्यम से उर्वरक प्राप्त कर सकते है।
0 Comments