Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली के दौरान समुदाय के लिए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जनपद अंबेडकरनगर ने जारी की एडवाइजरी

 

*भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली के दौरान समुदाय के लिए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जनपद अंबेडकरनगर ने जारी की एडवाइजरी*

👉 1. सुरक्षित आश्रय लें

भारी बारिश और बिजली चमकने के समय तुरंत पक्के और सुरक्षित मकान में शरण लें।

खुले मैदान, खेत, ऊँचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे बिल्कुल न खड़े हों।

छत पर, बालकनी पर या ऊँची जगहों पर खड़े होने से बचें।

👉 2. घर में रहते समय यह सावधानियां रखें

दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह बंद रखें।

बिजली के उपकरणों (टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, डीटीएच आदि) को तुरंत प्लग से निकाल दें।

मोबाइल चार्जिंग से हटा दें।

तार या एंटीना के संपर्क में न आएं।

👉 3. खेतों / खुले स्थान पर काम कर रहे लोगों के लिए

गड़गड़ाहट सुनते ही खेतों से बाहर निकलकर पक्के मकान में जाएँ।

बिजली चालित मशीन या ट्रैक्टर से तुरंत दूर हट जाएँ।

पेड़ के नीचे खड़े न हों।

👉 4. चारपाई या लोहे के पलंग पर न बैठें

लकड़ी की चारपाई या फर्श का उपयोग करें।

लोहे जैसी चीजों को छूने से बचें।

👉 5. समूह में खड़े न हों

अगर तुरंत सुरक्षित स्थान न मिले, तो लोग आपस में 3–4 मीटर की दूरी पर बैठें।

👉 6. पानी में जाने से बचें

नाले, नहर, पोखर या जलभराव में न जाएँ।

जलभराव में करंट का खतरा रहता है।

👉 7. वाहन चलाते समय

भारी वर्षा में वाहन धीमी गति से चलाएँ।

आवश्यकता न हो तो यात्रा स्थगित करें।

सड़क पर गिरे बिजली के तारों से दूर रहें और बिजली विभाग या प्रशासन को सूचित करें।

👉 8. पशुओं की सुरक्षा

पशुओं को खुले में न बाँधें, पक्के आश्रय में रखें।

लोहे की रस्सी या तार से न बाँधें।

👉 9. आपातकालीन नंबर याद रखें

112 (आपातकालीन नंबर)

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष: 05271–244250, 244550

अपने ग्राम प्रधान, लेखपाल, बीडीओ या नजदीकी थाने को तुरंत सूचित करें।

👉 10. बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें

बच्चों को खुले में खेलने न दें।

बुजुर्गों, विकलांग व्यक्तियों की मदद करें और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाएँ।

________________________________________


✅  डॉ सदानंद गुप्ता अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अंबेडकर नगर द्वारा जन सामान्य से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें।

केवल DDMA, मौसम विभाग या प्रशासन अधिकृत माध्यम से प्राप्त संदेशों पर ही विश्वास करें।

ज्यादा जानकारी और अलर्ट पाने के लिए सचेत ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें।

👉 सचेत ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक:

📲 https://sachet.uk.gov.in 

📲 Google Play Store पर “Sachet App” सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

सुरक्षित रहें — जागरूक रहें — सतर्क रहें।

_________________________

        आज्ञा से 

अपर जिलाधिकारी 

(वित्त एवं राजस्व)

अंबेडकर नगर

Post a Comment

0 Comments