*भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली के दौरान समुदाय के लिए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जनपद अंबेडकरनगर ने जारी की एडवाइजरी*
👉 1. सुरक्षित आश्रय लें
• भारी बारिश और बिजली चमकने के समय तुरंत पक्के और सुरक्षित मकान में शरण लें।
• खुले मैदान, खेत, ऊँचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे बिल्कुल न खड़े हों।
• छत पर, बालकनी पर या ऊँची जगहों पर खड़े होने से बचें।
👉 2. घर में रहते समय यह सावधानियां रखें
• दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह बंद रखें।
• बिजली के उपकरणों (टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, डीटीएच आदि) को तुरंत प्लग से निकाल दें।
• मोबाइल चार्जिंग से हटा दें।
• तार या एंटीना के संपर्क में न आएं।
👉 3. खेतों / खुले स्थान पर काम कर रहे लोगों के लिए
• गड़गड़ाहट सुनते ही खेतों से बाहर निकलकर पक्के मकान में जाएँ।
• बिजली चालित मशीन या ट्रैक्टर से तुरंत दूर हट जाएँ।
• पेड़ के नीचे खड़े न हों।
👉 4. चारपाई या लोहे के पलंग पर न बैठें
• लकड़ी की चारपाई या फर्श का उपयोग करें।
• लोहे जैसी चीजों को छूने से बचें।
👉 5. समूह में खड़े न हों
• अगर तुरंत सुरक्षित स्थान न मिले, तो लोग आपस में 3–4 मीटर की दूरी पर बैठें।
👉 6. पानी में जाने से बचें
• नाले, नहर, पोखर या जलभराव में न जाएँ।
• जलभराव में करंट का खतरा रहता है।
👉 7. वाहन चलाते समय
• भारी वर्षा में वाहन धीमी गति से चलाएँ।
• आवश्यकता न हो तो यात्रा स्थगित करें।
• सड़क पर गिरे बिजली के तारों से दूर रहें और बिजली विभाग या प्रशासन को सूचित करें।
👉 8. पशुओं की सुरक्षा
• पशुओं को खुले में न बाँधें, पक्के आश्रय में रखें।
• लोहे की रस्सी या तार से न बाँधें।
👉 9. आपातकालीन नंबर याद रखें
• 112 (आपातकालीन नंबर)
• जिला आपदा नियंत्रण कक्ष: 05271–244250, 244550
• अपने ग्राम प्रधान, लेखपाल, बीडीओ या नजदीकी थाने को तुरंत सूचित करें।
👉 10. बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
• बच्चों को खुले में खेलने न दें।
• बुजुर्गों, विकलांग व्यक्तियों की मदद करें और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाएँ।
________________________________________
✅ डॉ सदानंद गुप्ता अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अंबेडकर नगर द्वारा जन सामान्य से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें।
• केवल DDMA, मौसम विभाग या प्रशासन अधिकृत माध्यम से प्राप्त संदेशों पर ही विश्वास करें।
• ज्यादा जानकारी और अलर्ट पाने के लिए सचेत ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें।
👉 सचेत ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक:
📲 https://sachet.uk.gov.in
📲 Google Play Store पर “Sachet App” सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
सुरक्षित रहें — जागरूक रहें — सतर्क रहें।
_________________________
आज्ञा से
अपर जिलाधिकारी
(वित्त एवं राजस्व)
अंबेडकर नगर
0 Comments