Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत अवसानपुर में जन सुरक्षा कैंप का हुआ आयोजन

 

ग्राम पंचायत अवसानपुर में  जन सुरक्षा कैंप का हुआ आयोजन

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। 03 जुलाई 2025 ग्राम पंचायत अवसानपुर, ब्लॉक टांडा,एलडीएम महोदय, अंबेडकरनगर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत अवसानपुर, ब्लॉक टांडा में एक जन सुरक्षा कैंप का आयोजन मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र क्रिसिल फाउंडेशन बसखारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमलेश भास्कर, एलडीएम अंबेडकरनगर रहे। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा एनवां के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सीएफएल बसखारी के सेंटर मैनेजर सुनील राजभर,  द्वारा किया गया ब्लॉक टांडा के फील्ड कोऑर्डिनेटर  राम अवतार तथा ब्लॉक रामनगर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार भी मौजूद थें। इस शिविर में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित बैंक अधिकारियों द्वारा ग्रामीण नागरिकों को री-केवाईसी, सी-केवाईसी, प्रधानमंत्री जनधन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , बीमा दावा प्रक्रिया, अटल पेंशन योजना , यूपीआई, डिजिटल भुगतान प्रणाली, शैक्षिक ऋण आदि महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि वे बैंकिंग सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में बैंकों से जुड़ें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Post a Comment

0 Comments