अम्बेडकर नगर निराला साहित्य समाचार
जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
मनोरंजन की दुनिया में पूर्वांचल का मात्र एक हंगामा वाटर वर्ल्ड पिपरी सैदपुर निकट बरियावन बाजार अंबेडकर नगर में शुभारंभ हो चुका है, यहां आप लखनऊ जैसे वॉटर वर्ल्ड पार्क की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं हंगामा मोटर वर्ल्ड अकबरपुर बसखारी रोड पर निकट बरियावन बाजार से चंद कदम की दूरी पर हाईवे के निकट दो सौ मीटर की दूरी पर पिपरी सैदपुर अंबेडकर नगर में अवस्थित है। शुभारंभ पर भारी संख्या में लोग पहुंचे।
0 Comments