राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 22 जनवरी 2025, 10 फरवरी, 2025 और 10 अगस्त 2025 को जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चों एवं किशोर/ किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण,शैक्षणिक स्तर में वृद्धि के लिए स्कूलों और आंगनबाड़ियों में 1 से 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों और किशोरियों को कृमि से मुक्ति दिलाने हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृमि मुक्ति अभियान सोमवार 10 फरवरी, 2025 को एवं माॅप अप दिवस शुक्रवार 14 फरवरी, 2025 को समस्त स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित की जाएगी।इस अवसर पर जनपद के समस्त विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को 10 फरवरी, 2025 को अल्बेंडाजोल की गोली एवं छूटे हुए छात्र-छात्राओं को 14 फरवरी, 2025 को माॅप अप दिवस के दिन एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना सुनिश्चित करें। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस व संबंधित विभाग सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर सामुदायिक जागरूकता एवं कार्यक्रम के प्रचार प्रचार में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें एवं अभिभावकों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का प्रचार प्रचार करना एवं अभिभावकों को अपने बच्चों को कृमि मुक्ति की गोली खिलाने हेतु प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अध्यापकगण, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जनपद के समस्त ब्लॉको, सीएससी/ पीएससी को दवा ससमय उपलब्ध कराना व सभी निजी बड़े विद्यालयों में RBSK टीम के सदस्य भ्रमण कर कार्यक्रम के पहले NDD-Kit की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं कार्यक्रम के दिन अध्यापकगण बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि निजी विद्यालयों/ मदरसों के प्रधानाचार्य /नोडल को प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों को अभियान के तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों,परिषदीय विद्यालयों, निजी विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पंजीकृत बच्चों के अतिरिक्त अन्य बच्चों को भी एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना सुनिश्चित की जाए।जनपद में कोई भी बच्चा छुटने न पाए।संबंधित विभाग के अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाएं।
रिसोर्स पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला पंचायती राज अधिकारी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments