Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को पुलिस की चेतावानी


निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकरनर। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/ बालक /बालिकाओं को चौपाल/ पुलिस की पाठशाला लगाकर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के के विषय में व विशेष रुप से अभियान चलाकर जागरूक किया गया।दिनांक-22 नवंबर 2024 पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय (पश्चिमी) व अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव (पूर्वी) के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपद के थानों पर पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर महिलाओं /बालिकाओं/ छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जनपद की एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शापिंग मॉल /चाय स्टाल /पान की दुकान, बीट क्षेत्र/ग्राम पंचायत/वार्ड/मोहल्लों/ स्कूल/ कालेज आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।

साथ ही मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना इब्राहिमपुर से उ0नि0 राहुल कुमार, म0आ0ज्योति राजपूत, म0आ0 आरती सिंह द्वारा ग्राम हसनपुर, रुस्तमपुर में  व थाना बेवाना से उप निरीक्षक श्री गौरव पटेल, महिला कांस्टेबल रूमा द्वारा प्राथमिक विद्यालय होरिलपुर में व थाना अलीगंज से उपनिरीक्षक भानु सिंह, कांस्टेबल अमित मौर्य, महिला कांस्टेबल आशा कुमारी, महिला कांस्टेबल पूजा गुप्ता द्वारा देव इंद्रावती महाविद्यालय अर्खापुर में व थाना कोतवाली अकबरपुर महिला उप निरीक्षक वर्षा यादव महिला कांस्टेबल अनु कटियार महिला कांस्टेबल गीता यादव द्वारा प्राथमिक विद्यालय हरिश्चंद्र कटेहरी में बालिकाओं को उनके सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments