Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय इंटीग्रेटेड आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) एवं मोबाइल ऐप से प्राप्त होगा आपदा संबंधित चेतावनी

 

राष्ट्रीय इंटीग्रेटेड आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) एवं मोबाइल ऐप से प्राप्त होगा आपदा संबंधित चेतावनी

निराला साहित्य संवाद,

अंबेडकर नगर। 16 अक्टूबर 2024 अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डा0 सदानंद गुप्ता ने बताया कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच  (NPDRR) के तृतीय सम्मेलन मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा सचेत(sachet) मोबाइल ऐप का विमोचन किया गया है। 

भारत सरकार द्वारा सचेत (sachet) मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का एलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं से  निपटने के समय क्या करें, क्या न करें आदि के बारे में पता  लगाया जा सकता है।

 उन्होंने कहा की जनपद के समस्त अधिकारी /कर्मचारी स्वयं व अपने संबंधित अन्य लोगों को भी इस मोबाइल एप के बारे में जानकारी दे और डाउनलोड करें। अपने मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर के मध्यम से डाउनलोड कर पूर्व से ही आपदा संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप को अपने आसपास के आम जनमानस को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। यह सचेत (sachet) मोबाइल ऐप Google play और APPle स्टोर पर उपलब्ध है। राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप का लिंक निम्नवत है।

Website- https://sacet.ndma.gov.in/ 

मोबाइल ऐप(sachet) एंड्राइड के लिए-https://play.google.com/store/apps/details id=com.cdotindia.capsachet 

आई०ओ०एस०(IOS) के लिए-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live.damini

Post a Comment

0 Comments