निराला साहित्य संवाद,
अयोध्या। हनुमानगढ़ी अयोध्याधाम के पूर्व सरपंच समाजवादी संत सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सभी के संरक्षक स्मृतिशेष म.भवनाथदास जी महाराज को भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मं.रमेश दास जी महाराज,शिक्षक रामबख्श यादव, समाजसेवी सुशील जायसवाल,पवन चौरसिया,विजय यादव, छात्र नेता बंसीलाल यादव, सुरेश मांझी व अन्य समाज सेवियों के साथ हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉo सम्राट अशोक मौर्य मौजूद रहे ।
0 Comments