Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी बरकत अली की आग्रह पर श्रद्धेय राम सुधार प्रकाश फाऊंडेशन द्वारा राधिका पाल के पति को उपलब्ध कराया गया रक्त

 

समाजसेवी बरकत अली की आग्रह पर श्रद्धेय राम सुधार प्रकाश फाऊंडेशन द्वारा राधिका पाल के पति को उपलब्ध कराया गया रक्त 

निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर। राधिका पाल धरमपुर उदयपुर महरुआ उनके पति छवि लाल की तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल कॉलेज सदरपुर जहां डॉक्टरों ने खून की कमी बताई राधिका पाल ने अपने सभी रिश्तेदार गांव के लोग अपने सभी जानने वालों से ब्लड डोनेट करने के लिए कहा किसी ने उनकी मदद नहीं किया किसी व्यक्ति ने राधिका पाल को समाजसेवी बरकत अली का नंबर दिया और कहा यह आपकी मदद करेंगे समाजसेवी बरकत अली ने अभी हाल ही में विवेक शाही की संस्था श्रद्धेय राम सुधार प्रकाश फाऊंडेशन के द्वारा रक्तदान किया गया था विवेक शाही से बात कर उस महिला को ब्लड उपलब्ध कराया गया।

Post a Comment

0 Comments