Hot Posts

6/recent/ticker-posts

घेरवा मरौचा के नामजद दो अभियुक्ताओं सास,बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

 

घेरवा मरौचा के नामजद दो अभियुक्ताओं सास,बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा 

जनपद अम्बेडकरनगर थाना बसखारी पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 307/2025 धारा- 103(1)/123 बीएनएस से सम्बन्धित नामजद दो अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत आर. शंकर व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री हरेन्द्र कुमार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के निर्देशन में 24 अक्टूबर 2025 को थानाध्यक्ष बसखारी  सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा मय हमराही पुलिस बल के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-307/2025 धारा-103(1), 123 बीएनएस से सम्बन्धित नामजद दो नफर अभियुक्ता  ज्ञानमती पत्नी घरभरन उम्र करीब 64 वर्ष,  रंजना पत्नी संजीव उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गण घेरवा मरौचा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर को  25 अक्टूबर 2025 को शुकुल बाजार हाईवे के पास थानाक्षेत्र बसखारी से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।  थाना क्षेत्र के ग्राम घेरवा मरौचा निवासिनी मधु पत्नी संजय कुमार को कथित तौर पर उसकी सास ज्ञानमती पत्नी घरभरन व देवरानी रंजना पत्नी संजीव निवासिनी उपरोक्त द्वारा खाने मे जहर दे दिया गया जिससे दौराने दवा, इलाज मधु पत्नी संजय कुमार उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । मृतका के पिता इन्द्रबली पुत्र रामअवध निवासी ग्राम भिदूण (मुसलहा) थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु.अ.सं.- 307/2025 धारा- 103(1)/123 बीएनएस बनाम ज्ञानमती पत्नी घरभरन (सास), रंजना पत्नी संजीव (देवरानी) उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

Post a Comment

0 Comments