जनपद में संचारी रोग की बढ़ती संख्या को देखते हुए आम जनमानस से अपील
श्याम चन्दर मौर्य निराला साहित्य
अम्बेडकर नगर।जपनद अम्बेडकरनगर के सम्मानित जनमानस को अवगत कराना है कि जनपद में संचारी रोग डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया के रोगी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में पाये जा रहे हैं। जिसके रोकथाम के लिये आप सभी से अपील है कि दिन के समय शरीर को पूरी तरह ढकने वाले वस्त्र का प्रयोग करें रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें बीमारी पैदा करने वाले मच्छरों से बचने के लिये घर में कूलर के पानी को बदलते रहें। अनावश्यक कन्टेनर बॉक्स और पुराने टायरों को दूर रखें जल भराव न होने दें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। जनपद में पाये रोगियों के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत/नगर पालिका/ ग्राम पंचायत द्वारा फागिंन कराया जा रहा है। जिससे स्रोत विनिष्टकरण किया जा सके। संक्रामक रोग के रोक थाम में अपना सहयोग दें और आवश्यकता पड़ने पर कन्ट्रोलरुम के मोबाइल नम्बर 7376113790 पर सम्पर्क करें।
0 Comments