*सर्पदंश होने पर तत्काल निकट के सरकारी चिकित्सालय पर ले जायें, झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें*
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शैवाल ने जपनद अम्बेडकरनगर के सम्मानित जनमानस को अवगत कराया कि कि जनपद में जुलाई से सितम्बर 2025 में सर्पदशं के मामले सूचित हो रहे हैं इस संदर्भ में जागरुकता एवं उचित इलाज के लिये आप सभी से अपील है कि सर्पदंश होने पर तत्काल निकट के सरकारी चिकित्सालय पर ले जायें। तथा बचाव के लिये किसी तरह के झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न चिकित्सा इकाइयों यथा महामाया राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर टाण्डा अम्बेडकरनगर, संयुक्त जिला चिकित्सालय अम्बेडकरगनर, सामु. स्वा.केन्द्र अकबरपुर, बेवाना, भीटी, कटेहरी, जलालपुर, टाण्डा, भियांव, रामनगर, जहांगीरगंज, बसखारी अम्बेडकरनगर पर निःशुल्क और पर्याप्त मात्रा में ए.एस.वी. उपलब्ध हैं और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नजदीकी चिकित्सा इकाई में सम्पर्क करें एवं विशेष परिस्थित में कन्ट्रोलरुम के मोबाइल नम्बर 7376113790 पर सम्पर्क करें।
0 Comments