Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जन शिक्षण केंद्र द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन तिरंगे झंडे को दी सलामी

 

जन शिक्षण केंद्र द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन तिरंगे झंडे को दी सलामी

अम्बेडकर नगर। जन शिक्षण केंद्र द्वारा अंबेडकर नगर और सुलतानपुर के विभिन्न पंचायतों में अलग अलग कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस का आयोजन तिरंगे झंडे को सलामी देकर किया गया ।  विकासखंड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरहुरपुर,रुधौली अदाई, रुधौली माफी,मे जन शिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम,सावित्री बाई फूले नारी संघ, जन शिक्षण वोमेन फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पर जन शिक्षण केंद्र मुख्यालय कुटियवा बेवाना पर वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं संस्था की टीम द्वारा ध्वजरोहाण के साथ राष्ट्रगान गाया गया भारत माता की जय, बाबा साहब अमर रहें, भगत सिंह अमर रहें, के नारे लगाते हुए पूरे गाँव मे आजादी का सन्देश दिया और लोगों को देश की आजादी के प्रति अपनी भावनाओं को उजागर किया। मालीपुर स्थित महिलाओ द्वारा गठित जन शिक्षण वोमेन फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड के मुख्यालय पर कम्पनी के निदेशको के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्राम पंचायत सुरहुरपुर, रुधौली माफी, रुधौली अदाई भस्मा, गुवापाकड़, आजनपारा मे सावित्री बाई फूले नारी संघ द्वारा पंचायत मुख्यालय पर प्रधान जी के उपस्थित मे ध्वजरोहाण किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती पुष्पा पाल जी के द्वारा जानकारी देते हुए कहा की आज का दिन हम सब देश वाशियों के लिए गौरव का दिन है इसी दिन के आजादी के लिए न जाने कितने वीर सपूतों के द्वारा अपना जीवन बलिदान करना पड़ा तब जाकर हमें आजादी मिल पाई है। इसके बाद भारत माता की जय,वन्देमातरम, वन्देमातरम, स्वतंत्रता दिवस जिंदाबाद,15अगस्त जिंदाबाद, भगत सिंह अमर रहें, चंद्र शेखर आजाद, अमर रहें।

इसके साथ मुसहर बस्ती में संचालित पांचों सेंटर सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर जिले बच्चों के साथ भी कार्यक्रम आयोजित करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, बच्चों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और जश्न मनाया । भारत माता की जय, बंदे मातरम्, धरती माता की जय के नारों के समापन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रामस्वरूप, हेमलता, शर्मीला, सामुदायिक कार्यकर्त्ता चाँदतारा,रामहित, विद्या, पुनीता, सिद्धार्थ सिंह, हरिराम, नारी संघ अगुवा लीडर, मिथलेश, डिम्पल, सुमित्रा, चंद्ररेखा, बादामा, सरोजा, हीरावती,आदि नारी संघ की बहने उपस्थित रहीं। समुदाय के ग्राम प्रधान गंगाराम,  राम  मदन, डॉ ओम अनादि गुप्ता, लालता प्रसाद, त्रिवेणी प्रसाद, मायाराम, नोबिता, संदीप, मनोज कुमार पाल, अभिषेक, राम जतन आदि ग्रामीणों ने भी भाग लिया । " *हम है आजाद गुलशन के मालिक, अपना भारत सजाए हुए है"* गाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments