Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मंद बुद्धि का फायदा उठा षडयंत्र रच जमीन का पंजीकृत एग्रीमेंट करायें जाने के विरुद्ध पुत्री ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से लगाई न्याय की गुहार

निराला साहित्य संवाद 

अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील अंतर्गत रामनगर पुरानी बाजार निवासी राम तीरथ पुत्र रामजस यादव मंदबुद्धि अनपढ़ व्यक्ति हैं ।जो तहसील आलापुर के पास स्थित रेखा पत्नी गौतम की चाय की दुकान पर काम करते हैं । राम तीरथ पुत्र रामजस के जमीन का रेखा ने प्रदीप ओझा पुत्र सुरेंद्र ओझा निवासी बाहरपुर थाना आलापुर जनपद अंबेडकरनगर व पारस सिंह निवासी मकरही थाना अलापुर जनपद अंबेडकर नगर के साथ मिलकर षडयंत्र रच पुष्पा पत्नी कमलेश निवासी ग्राम चकौरा गुलरहा थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर व उत्तम कुमार पुत्र उमाशंकर ग्राम गोपालपुर पंडित थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर के नाम दिनांक 24 अप्रैल 2025 को  पंजीकृत एग्रीमेंट करवा दिया। उक्त कृत्य में शामिल पुष्पा पत्नी कमलेश कुमार निषाद जो वर्तमान समय में ब्लाक रामनगर में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर तैनात हैं व उत्तम कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी उपरोक्त व अभिषेक पांडे पुत्र गगेश पांडे निवासी कोहडा पाण्डेय थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर व भूपेंद्र मिश्रा एडवोकेट तहसील आलापुर अंबेडकर नगर ऐसे मिलकर भोले भाले लोगों की जमीन का एग्रीमेंट करवा लेते हैं।प्रार्थिनी  अंशिका ने उपरोक्त तथ्यो का प्रार्थना पत्र देते हुए बताया मेरे पिता की कीमती जमीन रामनगर महुवर  गाटा संख्या 56 , 923/ 1.4660 हेक्टेयर में से 0.097 हेक्टेयर है जमीन जिसकी सरकारी मालियत  लगभग 56 लाख रुपए होती है उक्त लोगों ने कूटरचित तरीके से मात्र पांच लाख रुपए में एग्रीमेंट करा लिया ।एग्रीमेंट कराने के बाद प्रदीप ओझा व पारस सिंह और रेखा ने मिलकर मेरे पिता के खाते में से पैसा भी निकलवा लिया ।उपरोक्त कृत्य करने वालों के खिलाफ पुत्री अंशिका द्वारा पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से एफआईआर दर्ज करने एवं एग्रीमेंट निरस्त करायें जाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।


Post a Comment

0 Comments