Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा सेक्स रैकेट का किया गया भण्डाफोड़

 

*थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा  सेक्स रैकेट का किया गया भण्डाफोड़*

अम्बेडकर नगर।  क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में 15 मई 2025 को समय 14.50 बजे बसखारी कस्बे में जलालपुर रोड पर स्थित शान ए अवध होटल के कमरों से होटल मालिक सौरभ पटेल व मैनेजर मनीष कुमार वर्मा सहित कुल 8 नफर अभियुक्त को आपत्तिजनक स्थिति में कण्डोम, शक्ति वर्धक दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनकी जामा तलाशी से  कुल 21970 रूपये, 6 मोबाईल फोन, 1 अदद टैब व 1 अदद रजिस्टर बरामद हुआ । सम्बन्धित होटल सीज करने की कार्यवाही एवं अन्य विधिक कार्यवाही की गई।  पुलिस टीम लगातार पिछले कई दिनों से होटल व गेस्ट हाऊस चेकिंग का अभियान चला रही थी । पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कस्बे में स्थित शान ए अवध होटल के मालिक व मैनेजर द्वारा क्षेत्र के आस पास के युवक व युवतियों को अपने होटल में कमरा देकर अनैतिक व्यापार कराया जाता है । जिसके क्रम में 15 मई 2025 को क्षेत्राधिकारी नगर  देवेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में शान ए अवध होटल में अचानक छापेमारी की गयी तो रिसेप्सन पर मनीष कुमार वर्मा मिले जो अपने आपको होटल का मैनेजर बताये बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ पटेल होटल का मालिक बताया । जिन्हे साथ लेकर होटल के कमरों की सघनता से तलाशी की गयी तो होटल के अलग-अलग कमरों से कुल 3 जोड़े लड़के व लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले ।  जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो 6 पीस कण्डोम, 6 अदद शक्ति वर्धक दवा का टैबलेट ,कुल 21970 रूपये, 6 मोबाईल फोन, 1 अदद टैब व 1 अदद रजिस्टर बरामद हुआ ।

Post a Comment

0 Comments