Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भीटी का औचक निरीक्षण

 


निराला साहित्य जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य 

अंबेडकर नगर 15 मई 2025। जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला द्वारा 14-05-2025 को अपराह्न में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डॉ रवि राजभर चिकित्साधिकारी एवं मोतीलाल फार्मासिस्ट मेडिकोलीगल करते हुए मिले। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्साधिकारी ने बताया कि अधीक्षक डॉ गौतम कुमार मिश्र जनपद मुख्यालय पर गये हैं। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में तैनात चिकित्सकों की जानकारी ली जिस पर अवगत कराया गया कि डॉ सीपी भारती विगत 3 दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं एवं यदा-कदा ही चिकित्सालय आते हैं। जिलाधिकारी द्वारा डॉ सीपी भारती का वेतन बाधित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डॉ पुष्पेन्द्र चैहान रात्रि आपातकालीन ड्यूटी के पश्चात ड्यूटी आफ पर थे एवं डॉ शालिनी पाण्डेय महिला चिकित्साधिकारी ने एम सी एच विंग में ओपीडी की थी। अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में पूर्व में तैनात डॉ ओम विकास मिश्र जिनकी वर्तमान में तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के अन्तर्गत है, के द्वारा 8 माह बीत जाने के पश्चात भी परिसर में स्थित सरकारी आवास खाली नही किया गया जिसके कारण अधीक्षक को स्वयं आवास नही मिल पा रहा है एवं बाहर निवास करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डॉ ओम विकास मिश्र का वेतन तब तक बाधित करें जब तक वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में आवास खाली नही कर देते हैं।


 इसके पश्चात जिलाधिकारी ने औषधि कक्ष, चिकित्सक ओपीडी कक्ष, आकस्मिक सेवा कक्ष, मैटरनिटी विंग आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने औषधि वितरण रजिस्टर चेक किया और सुनिश्चित किया कि सभी औषधियां गुणवत्तापूर्ण हैं। उन्होंने ओपीडी पंजीकरण रजिस्टर में मरीजों का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सालय में विद्युत आपूर्ति की समस्या के लिए तत्काल अवर अभियन्ता भीटी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया तथा अधीक्षक को इन्वर्टर की व्यवस्था ठीक कराने के लिए कहा। इस अवसर पर उपस्थित डॉ संजय श्रीवास्तव चिकित्साधिकारी आरबीएसके से उनके कार्य- दायित्व एवं कार्यावधि के विषय में पूछा एवं आरबीएसके के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह को निर्देशित किया कि सभी आरबीएसके चिकित्सक अपना विद्यालय भ्रमण पूर्ण करते हुए 2 बजे के बाद नियमित टीकाकरण के दिन वीएचएनडी सत्र का पर्यवेक्षण करें एवं वैब परिवार(इन्कार परिवार) का कन्वर्जन करायें।

       


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर स्वच्छक (सफाई कर्मी) राम अवतार, अरविन्द एवं शकील का वेतन बाधित करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। जिसमें नियमित, एन एच एम एवं आउटसोर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति चेक की गयी। सुरेन्द्र एक्सरे टेक्नीशियन, नीरज वर्मा डार्क रूम सहायक, राघवेन्द्र शुक्ल कनिष्ठ सहायक, धर्मेंद्र डेटा आपरेटर अनुपस्थित मिले, जिसका वेतन बाधित करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के समय पंकज डेटा आपरेटर, कृष्ण मोहन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम रीमा अनुपस्थित मिले जिस पर गहरा रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पटल सहायक, एचईओ व समस्त बीपीएमयू स्टाफ को प्रतिदिन सायं 6 बजे तक राजकीय कार्य करने हेतु निर्देशित किया जिससे आकांक्षी ब्लॉक भीटी में स्वास्थ्य विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपेक्षित सुधार हो सके एवं जनता को इसका लाभ मिल सके।

        निरीक्षण के समय विनोद पाण्डेय फार्मासिस्ट इन्चार्ज वीएचएनडी लॉजिस्टिक प्राप्त करने के लिए जनपद मुख्यालय गये हुए थे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी वीएचएनडी सत्रों पर शत प्रतिशत लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें एवं सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ समय से उपस्थित रहते हुए जनमानस को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करायें जिसका नियमित अनुश्रवण ब्लॉक स्तरीय व जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाय। निरीक्षण के समय एलटी रामनाथ, एलटी देवानंद, एआरओ केशव राम चैधरी, नर्सिंग इन्चार्ज विपिन, स्टाफ नर्स नेहा पाठक, सीमा पाण्डेय, अमित एलटी, सत्यम आईओ, मनीष श्रीवास्तव वार्ड ब्वाय, शकील स्वच्छक उपस्थित रहे।

        इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी चिकित्सकों और स्टाफ को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों के साथ विनम्रतापूर्वक व संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने एवं त्वरित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी दवा बाहर से न लिखी जाय, सभी चिकित्सक भर्ती मरीजों का प्रातःकालीन और रात्रिकालीन राउन्ड में परीक्षण करें। लापरवाह स्टाफ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधीक्षक को यह निर्देश दिया कि ग्रीष्मकाल में लू के प्रकोप से बचाने हेतु चिकित्सालय में उपचार की समुचित व्यवस्था व शुद्ध पेयजल, ओआरएस सहित कोल्डरूम व्यवस्थित रहे जिससे जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु सुझाव के बारे में पूछा गया और वर्तमान में चल रही आशा चयन प्रक्रिया में प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक आवेदन हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments