निराला साहित्य संवाद
अम्बेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सन्दहा मजगवां में बंजर भूमि पर संग्राम चौहान पुत्र राम दत्त द्वारा ग्राम प्रधान की सह पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। अवैध निर्माण कर्ताओ को राजस्व निरीक्षक द्वारा दूरभाष से काम रोकने की बात कही गई । लेकिन संग्राम चौहान पुत्र राम दत्त द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया । जिसकी सूचना मंगला प्रसाद पुत्र छोटेलाल ने डायल 112 को दी। डायल 112 सिपाही मौके पर पहुंचे और काम को रोकने के लिए कहा । लेकिन पुलिस कर्मियों के जाते ही काम पुनः शुरू कर दिया गया इस तरीके से तीन बार डायल 112 आयी। अंततः पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाने पर काम रुक गया और काम रुक जाने से आक्रोशित संग्राम पुत्र राम दत्त ,सभाजीत पुत्र मदेरू चौहान,शिवकुमार चौहान पुत्र संतोष कुमार,संतोष कुमार पुत्र रामानंद ने लाठी डंडे लोहे की राड लेकर मंगला प्रसाद के घर पर धावा बोल दिया उनके घर पर पहुंचते ही मंगला प्रसाद को मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे पीड़ित ने शोर मचाया। शोर सुनकर उनके छोटे भाई सुभाष कुमार दौड़कर आए उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया। लोहे की राड व लाठी डंडे से दोनो भाईयों को मारने से सिर फट गया हाथ पैर और सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली आलापुर पुलिस द्वारा संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments