Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मनरेगा मजदूर महासंगठन का सभाजीत अध्यक्ष, श्याम कुमार बने महामंत्री

 

*मनरेगा मजदूर महासंगठन का सभाजीत अध्यक्ष, श्याम कुमार बने महामंत्री*

*सभी श्रमिकों को काम दिलाने व समय से मजदूरी का भुगतान कराने की मांग*

अम्बेडकर नगर। भारतीय राष्ट्रीय अखिल मनरेगा महासंगठन की बैठक ग्राम पंचायत रूढ़ी में स्थित ग्राम सभा कमई पुर में हुई। बैठक में ग्राम सभा कमई पुर में भारतीय राष्ट्रीय अखिल मनरेगा महासंगठन का गठन करते हुए सर्व सम्मति से सभाजीत को अध्यक्ष, श्याम कुमार को महामंत्री, तिलक धारी कों कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार दूबे व नंदलाल को उपाध्यक्ष तथा संगीता को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय अखिल मनरेगा महासंगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश संरक्षक राम चन्दर मौर्य शामिल रहे। मनरेगा महासंगठन की बैठक में मनरेगा श्रमिकों के समस्याओं को लेकर बिचार विमर्श किया गया। मनरेगा मजदूर संगठन कमई पुर के अध्यक्ष सभाजीत ने सभी मनरेगा श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार दिलायें जाने व समय से मजदूरी भुगतान करायें जाने की  मांग किया।

Post a Comment

0 Comments