Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टेंट हाउस की दुकान में आग लगने से महिला की जलकर हुई मौत

 

*टेंट हाउस की दुकान में आग लगने से महिला की जलकर हुई मौत*

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र के खजुरिया चौराहा के निकट अखिलाश पुर नहर के किनारे टेंटहाउस की दुकान में आग लगने से  हृदय विदारक हादसा हुआ। टेंट हाउस की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से महिला झुलसकर  लगभग पूरी तरह से जल गई , तीन अन्य दुकानों का भी सामान जलकर राख हो गया । टेंट हाउस की दुकान में लगी आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते की टीम ने आग पर काबू पाने का  प्रयास किया । लेकिन तब तक हो चुकी थी काफी देर, दुकान के अंदर ही आग की लपटों में फंसी टेंट हाउस के मालिक मिथिलेश चौहान की पत्नी बंदना चौहान 44 वर्ष बूरी तरह झूलसने के कारण लगभग  जलकर खाक हो चुकी थी । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर  शव विच्छेदन गृह अम्बेडकरनगर भेजा । सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी, क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर लिया जायजा।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला मंत्री राजा बाबू गुप्ता, अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मिश्र, आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के पूर्व जिला प्रभारी रमेश यादव पुजारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा बाजार बासी भी मौके पर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिजनों एवं अन्य अग्निकांड से प्रभावित दुकानदारों को ढांढस बंधाया।

हालांकि टेंट हाउस की दुकान में लगी आग को लेकर दबी जुबान लोग कर रहे तरह तरह की चर्चाएं।भीषण अग्निकांड से लाखों का सामान भी जलकर हुआ खाक, जान-माल का नुकसान हुआ। हल्का लेखपाल ने भी मौके पर पहुंच कर हुई क्षति का आंकलन किया । थानाध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर भेज दिया गया पोस्ट मार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह अम्बेडकरनगर, आग कैसे लगी इसकी की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments