Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय का 26वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न।



 अकबरपुर ।  रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, अकबरपुर, अम्बेडकर नगर में महाविद्यालय का 26 वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर अंबेडकर नगर  चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरान्त महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक प्रो. शेफाली सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया ।  महाविद्यालय की  छात्राओं  ने मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनय और गीत प्रस्तुत किए।  छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति की विशेषताओं और हमारे जीवन मूल्यों को दर्शाते हुए कई कार्यक्रम जैसे नृत्य, गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया ।

 पूरे सत्र महाविद्यालय के विभागों द्वारा आयोजित परिषदीय प्रतियोगताओं के पुरस्कार वितरित किए गयें, जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट  का वितरण भी किया गया। 

 आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा  ने  छात्र और शिक्षक के  अन्त: सम्बन्धों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित और अनुशासन के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक की डांट-फटकार उस कड़वी औषधि के समान है, जो तत्काल कड़वी तो होती है, लेकिन उसका लाभ स्थाई होता है।  मुख्य अतिथि ने प्रतिभाशाली छात्राओं  को चहुमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मज्ञान और आत्मबल से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का विकास संभव है। मुख्य अतिथि ने छात्राओं के कार्यक्रम  की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।


महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह  ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा  शिक्षा एक इंसान के जीवन मे बहुत अहमियत रखती है, शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए जीवन मे अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है। साथ ही कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विश्व की महिलाओं के योगदान, उनकी त्याग और साहस को समर्पित है। । अंत में इस वर्ष के पुरस्कार-विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा व संगीता तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रोफेसर सुधा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो.अरविन्द वर्मा , डॉ० मनोज गुप्ता, संगीता,सीता पाण्डेय,  डॉ० नन्दन सिंह,  कृष्ण कुमार विश्वकर्मा,डॉ.रवीन्द्र वर्मा, वालेन्तिना प्रिया, डॉ. सतीश उपाध्याय, डा. अतुल कनौजिया, डॉ अस्तुति वर्मा, डॉ भानु प्रताप राय,कुंवर संजय भारती, डॉ० महेन्द्र यादव व समस्त शिक्षक गण तथा  छात्राएं उपस्थित रहीं ।

श्याम चन्दर मौर्य जिला संवाददाता निराला साहित्य समाचार 

Post a Comment

0 Comments