Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गांव में पागल सियार का आतंक कई लोगों को काटा पकड़ने का नहीं हुआ कोई उपाय


 *गांव में पागल सियार का आतंक कई लोगों को काटा पकड़ने का नहीं हुआ कोई उपाय*

 अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज अंतर्गत रायपुर बेलवाडाढ़ी गांव में इस समय पागल सियार आतंक का पर्याय बना हुआ है लोग रात में घर से निकलने से डर रहे हैं उक्त गांव निवासी संतराम प्रजापति के घर में एक औरत को पागल सियार ने इतना बुरे तरीके से जख्मी कर दिया है उस औरत के मुंह को बुरी तरह से काट लिया एवं शरीर के अन्य जगहों को भी जख्मी कर दिया वहीं दूसरे राम जनक यादव की पुत्री को भी काट लिया जिसका इलाज बसखारी के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है बगल गांव बड़ागांव निवासी एक औरत को भी काटा है कुछ लोगों का कहना है कि वह पागल सियार नहीं लकड़बग्घा है जो नदी के रास्ते से गांव में पहुंच गया है आतंक का पर्याय बना हुआ है गांव के लोग काफी भयभीत हैं सुबह शाम लोग घर से बाहर नहीँ निकल रहे हैं अगर निकल भी रहे हैं तो  सतर्क होकर निकल रहे हैं जिसका वन विभाग की ओर से अभी कोई पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया है जिससे गांव के लोगों में दहशत  है

Post a Comment

0 Comments