शादी सहयोग अलर्ट 137,138,139,140,141,142 हुआ जारी
21 नवंबर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक सभी सदस्य करें सहयोग
उत्तर प्रदेश। शिक्षामित्र केयर समिति से जुड़े सभी सदस्यों को अवगत कराया जाता है कि शिक्षामित्र केयर समिति मे अवशेष/नए शादी सहयोग अलर्ट के क्रम मे दिनांक 21 नवंबर 2024 से छह शादी के सहयोग शुरू होंगे ,जिसमे सहयोग करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि तक होगी जिनका विवरण निम्नवत है । 142-सतीश कुमार प्राथमिक विद्यालय माधोपुर,ब्लॉक- गंगोह,जिला- सहारनपुर, 141- अशोक कुमार
प्राथमिक विद्यालय उसरैना,ब्लॉक -रोहनिया
जिला- रायबरेली, 140- जितेंद्र कुमार ,प्राथमिक विद्यालय मकरंदपुर ,ब्लॉक -मलासा ,जिला- कानपुर देहात ,139- लक्ष्मी नारायण
प्राथमिक विद्यालय रूपपुरा ब्लॉक -औरैया,जिला- औरैया, 138- संगीता देवी
प्राथमिक विद्यालय तलार ब्लॉक -राजगढ़,जिला- मिर्जापुर,137- अरविंद कुमार ,प्राथमिक विद्यालय अहिरन पुरवा,ब्लॉक- कटरा बाजार, जिला -गोंडा
सहयोग करने हेतु अकाउंट नंबर, उसका आईएफएससी कोड उससे कनेक्टड मोबाइल नंबर,बारकोड पर अंकित कर शिक्षामित्र केयर समिति के सभी जिलों के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व की भांति उपलब्ध करा दिए गए है । सभी सहयोगी साथियों से अनुरोध है कि अंतिम तिथि की इंतजार नहीं करना है, समय रहते अपने कन्यादान मे ₹ 20/- प्रति सहयोगी क़ो सहयोग कर उसका स्क्रीनशॉट केयर समिति की वेबसाइट पर जाकर अपलोड अवश्य करें।
शिक्षामित्र केयर समिति से जुड़ने का लिंक-
www.scsup.in है।
शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश आज का सहयोग कल का सहारा है। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने सभी सदस्यों से शीघ्र सहयोग कर सहयोग रसीद शिक्षामित्र केयर समिति की वेबसाइट पर अपलोड करने की अपील किया है। जिला संयोजक ने सभी शिक्षामित्रों से शिक्षामित्र केयर समिति का सदस्य बन विषम परिस्थितियों में एक दूसरे का सहयोग करने की अपील किया है।
0 Comments