रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में जनपदस्तरीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
निराला साहित्य संवाद
अम्बेडकर नगर 22 दिसम्बर 2025। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अकबरपुर, अंबेडकर नगर में 'भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी' के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपदस्तरीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक पटेल ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कुल तीन श्रेणियों-भाषण, एकल काव्यपाठ एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ | अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि सुशासन सप्ताह भारत में हर साल 19-25 दिसंबर के मध्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित प्रशासन को बढ़ावा देना और नागरिकों को सरकारी सेवाओं से अवगत कराना है। यह दिन सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह सभी नागरिकों तक विकास के लाभ पहुंचाए और बेहतर शासन के सिद्धांतों को प्रोत्साहित करे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरेंद्र प्रताप यादव प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, अंबेडकरनगर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के शासन के क्षेत्र में योगदान की चर्चा की |
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-
भाषण -
प्रथम स्थान- अंशिका पांडेय, रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर अंबेडकर नगर।
द्वितीय स्थान - निधि, बी.एन.के.वी पी.जी कॉलेज अकबरपुर, अंबेडकर नगर
तृतीय स्थान- रवि किशन, भानमती स्मारक महाविद्यालय अकबरपुर अंबेडकर नगर
निबन्ध प्रतियोगिता
प्रथम स्थान - अनन्या पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जलालपुर, अम्बेडकर नगर,
द्वितीय स्थान- इंशा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, टांडा, अम्बेडकर नगर,
तृतीय स्थान- अवनीश पटेल, किसान इंटर कॉलेज बिहरोजपुर, अंबेडकर नगर
एकल काव्यपाठ:
प्रथम स्थान- कलश द्विवेदी, रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर, अंबेडकर नगर
द्वितीय स्थान-प्रवृत्ति पाठक, बी.एन.के.वी पी.जी कॉलेज अकबरपुर, अंबेडकर नगर
तृतीय स्थान- दीपेंद्र उपाध्याय, जय बजरंग इंटर कॉलेज, रामनगर अम्बेडकर नगर,
निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में, डॉ विद्याधर मिश्र, पुष्पा वर्मा एवं मीरा यादव तथा भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ भानु प्रताप राय, हरेंद्र यादव एवं डॉ सत्येंद्र कुमार यादव तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सतीश कुमार उपाध्याय, डॉ तारा वर्मा और डॉ सत्येंद्र कुमार यादव ने अपनी भूमिका निभाई । इस अवसर पर इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा यादव के द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा, प्रो अरूणकांत गौतम डॉ नंदन सिंह, डॉ रवीन्द्र कुमार वर्मा, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अनूप पांडेय, डॉ वालेंतिना प्रिया, डॉ संगीता, डॉ सुनीता सिंह, सीता पांडे, कुंवर संजय भारती आदि उपस्थित रहे।


0 Comments