सहकारी समिति पर किसानों की भीड़,खाद के लिए परेशान।
निराला साहित्य संवाद
अम्बेडकर नगर 14 अगस्त 2025।झमाझम हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर, लेकिन खाद की किल्लत बनी परेशानी का कारण सहकारी समिति पर किसानों की भारी भीड़ नहीं मिल पा रही है आवश्यकता अनुसार यूरिया खाद जबकि प्रशासन का दावा जिले में नहीं खाद की कोई कमी , ताजा तीन नजारा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स सन्दहा मजगवां का है ।लोगों की भारी भीड़ लगी है । जिससे क्षेत्रीय जनमानस में आक्रोश बढ़ रहा हैं। जिले के अन्य बाजारों में भी सुबह से ही लग रही है लाईनें नहीं मिल पा रही है यूरिया खाद जिम्मेदार प्रशासन का आंकड़ा हो रहा है हवा हवाई साबित। सहकारी समिति के अतरिक्त अन्य दुकानदारों द्वारा खाद बोरी के साथ लघ्घड देने का बनाया जाता है दवाव,हो रही धन उगाही जिम्मेदार बने मूकदर्शक कब होगी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त लोगों की निगाहें टिकी।
0 Comments