14 अगस्त 2025 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। गत वर्ष की भांति अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुए जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्योछावर करने पड़े, ऐसे लोगों की स्मृति में आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट परिसर में विभाजन विभाषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें तत्कालीन घटनाक्रम के फोटो, अखबारों की कतरने सहित राजकीय अभिलेख, स्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री आदि का प्रदर्शन किया गया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों/कॉलेजों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
0 Comments