*विद्यालयों के पेयरिंग, मर्जर किये जाने के विरोध में शिक्षक संघ ने सांसद, विधायक को सौंपा ज्ञापन*
विद्यालयों की पेयरिंग मर्जर रोकने की किया मांग
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। 12 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कम छात्र संख्या को आधार बनाकर विद्यालयों के पेयरिंग, मर्जर किये जाने के विरोध में सांसद लालजी वर्मा ,विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय , विधायक धर्मराज निषाद , त्रिभुवन दत्त, राकेश पाण्डेय , राममूर्ति वर्मा, राम अचल राजभर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षक संघ द्वारा विद्यालयों के पेयरिंग,मर्जर को रोकने की मांग किया गया। ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिला संरक्षक राम भुवन शुक्ल , जिलाध्यक्ष विनय सिंह महामंत्री कुलदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष रामकेश मौर्य, उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश सिंह, श्याम अशीष सिंह , राजेश अकेला अध्यक्ष शिक्षक संघ रामनगर , रमेश मौर्य, रमाशंकर, शैलेन्द्र वर्मा, शैलेश श्रीवास्तव शिवप्रकाश सिंह सहित अनेकों शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments