Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किछौछा दरगाह उर्स मेला की तैयारी जोरों पर, जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश


किछौछा दरगाह उर्स मेला की तैयारी जोरों पर, जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

श्याम चन्दर मौर्य निराला साहित्य
 अंबेडकर नगर 26 जून 2025।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में आगामी उर्स मेले की तैयारी की बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं किछौछा दरगाह के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आए हुए पदाधिकारीयों से वार्ता कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं एवं सुझावों को जाना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को विगत मेले में आई हुई समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए इस वर्ष और भी बेहतर तैयारी करने के निर्देश दिए जिससे किसी भी मेलार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
       बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत किछौछा को निर्देशित किया कि संपूर्ण मेला परिसर को सफाई कर्मी लगाकर बेहतर ढंग से सफाई कराई जाए तथा नियमित साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और चूना छिड़काव व फॉगिंग कराया जाए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई दिन के साथ–साथ रात में भी कराया जाए, जिससे पूरी तरह से साफ सफाई हो जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला में जगह-जगह खोया पाया बूथ भी बनाया जाए। इसी के साथ जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किये कि जगह-जगह नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी  प्रकार की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सीय लाभ प्राप्त कर सकें।
        जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि कर्मचारी लगाकर विद्युत के ढीले तार को ठीक करा लिया जाए और मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे ट्रांसफार्मर जलने पर विद्युत आपूर्ति की समस्या ना हो। इसी के साथ जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किये कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों ड्यूटी पर लगाया जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, उन्होंने कहा कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाया जाए।
          बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज्य डॉक्टर सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकार टांडा, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अध्यक्ष नगर पंचायत किछौछा आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments