अकबरपुर शाखा के दिवंगत ऋणी रमाकांत जी की आकस्मिक मृत्यु की दशा में उनके आश्रित को 10 लाख का बैंक चेक किया प्रदान
अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक कार्यालय सभागार में आयोजित सभा में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अविनाश पलोड, अयोध्या परिक्षेत्र द्वारा अकबरपुर शाखा के ऋणी श्री रमाकांत जी की आकस्मिक मृत्यु की दशा में उनके आश्रित पत्नी श्री शांति देवी को 10 लाख का बैंक चेक प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अंबेडकर नगर जनपद के जिला समन्वयक श्री आर डी तिवारी, बीमा कर्ता कंपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस की क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री वंदना त्रिपाठी, एरिया मैनेजर श्री संदीप यादव, श्री आलोक श्रीवास्तव व श्री विजय त्रिपाठी के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अकबरपुर शाखा के श्री पंकज श्रीवास्तव व ऋण अधिकारी श्री संदीप सिंह के साथ ही क्षेत्रीय गणमान्य ग्राहक भी उपस्थित थे ।
ज्ञातव्य है कि मृतक श्री रमाकांत ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से 14 लाख का पर्सनल लोन लिया था जिसमें उनके द्वारा ऋण सुरक्षा बीमा बैंक के माध्यम से कराया गया था ।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने एक बार पुनः अपने ग्राहकों व उनके परिजनों के साथ सदैव शामिल रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया है ।
0 Comments