*बुद्ध जयंती पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
निराला साहित्य संवाद,
अयोध्या। तथागत बुद्ध के विचार आज की वर्तमान परिस्थितियोँ में भी यथार्थता एवं मौलिकता से परिपूर्ण हैं,आपके "अप्प दीपो भव"के सिद्धांतों से ही स्वयं को व समाज को प्रकाशित किया जा सकता है । उक्त उद्गार सहादतगंज अयोध्या स्थित डॉ. राम केवल के आवास पर बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त करते हुए हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सम्राट अशोक मौर्य ने कहा कि हमें तथागत के वैज्ञानिक विचारों से समाज को परिवर्तित करने का संकल्प लेना होगा तभी देश और दुनिया में भारत की ख्याति एक विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित होगीl उक्त अवसर पर श्रीमती उषा देवी "साहित्य सम्राट" पत्रिका की प्रबंध सम्पादक आचार्य शशि मौर्य,रिंकू,राष्ट्र कुँवर मौर्य आदि ने तथा गत के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
0 Comments