अंबेडकर नगर 25 अप्रैल 2025
निराला साहित्य जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला द्वारा एन एच - 128 (अकबरपुर बाईपास) का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मार्ग के ओवर लेनिंग कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर को तीव्र गति से कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ओवर लेइंग कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से अपेक्षित समय में पूर्ण करें। टांडा से अकबरपुर होते हुए महरुआ बाईपास पर जो भी कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि एन एच - 128 (टांडा से महरुआ तक) मार्ग के ओवर लेइंग का संपूर्ण कार्य तीव्र गति से कराते हुए शीघ्र पूर्ण करा दिया जाएगा।इस दौरान मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर संजीत गोयत सहित सहायक हाइवे इंजीनियर उपस्थित रहे।
0 Comments