अंबेडकर नगर
निराला साहित्य जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष योजना 'मिशन रोजगार' के अंतर्गत जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सेवायोजन कार्यालय अंबेडकर नगर द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से एकदिवसीय रोजगार मेला राजकीय आईटीआई अकबरपुर अंबेडकरनगर में आयोजित होगा उक्त रोजगार मेले में देश व प्रदेश के निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां इस जनपद के बेरोजगार पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को सेवायोजित करने हेतु प्रतिभाग करेंगी। मेले में 18 से 40 वर्ष तक आयु की कक्षा 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण व अन्य उच्चतर योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।प्रत्येक बेरोजगार युवक/युवती को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन उपरांत ही मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी मार्ग व्यय /भत्ता देय नहीं होगा।
0 Comments