*भवन निर्माण कार्य में दुघर्टना से रमाकांत गिरि की हुई मृत्यु ,हजारों की भीड़ शव यात्रा में हुई शामिल,चहोड़ा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार*
अम्बेडकर नगर। थाना बसखारी क्षेत्र अंतर्गत हरैया, बसखारी में राजेश कुमार गिरि पुत्र राम करन गिरि के दो मंजिला मकान के निर्माण कार्य के दौरान काम कर रहे श्रमिक रमाकांत गिरि पुत्र सीताराम गिरि दिनांक 23 अप्रैल 2025 को नीचे गिर पड़े। जिनका प्राइवेट अस्पताल में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतक मजदूर रमाकांत गिरि जो ग्राम रूढ़ी थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकर नगर के निवासी थे । थाना कोतवाली आला पुर पुलिस द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2025 को पोस्ट मार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया। देर शाम चहोड़ा घाट पर मृतक के बड़े पुत्र द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोगो ने पहुंचकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। दिवंगत श्रमिक रमाकांत गिरि के असामयिक निधन से परिवार सहित ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों में शोक की लहर व्याप्त है।
0 Comments