Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में सेवा निवृत्त ब्लॉक व्यायाम शिक्षक गंगा राम यादव का हुआ विदाई सम्मान समारोह

 


प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में सेवा निवृत्त ब्लॉक व्यायाम शिक्षक गंगा राम यादव का हुआ विदाई सम्मान समारोह 




निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। 5 अप्रैल 2025 को शिक्षा क्षेत्र राम नगर के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के प्रधानाध्यापक व न्याय पंचायत संदहा मजगवां के शंकुल शिक्षक, राम नगर ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक श्री गंगा राम यादव जी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई सम्मान समारोह में न्याय पंचायत संदहा मजगवां के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ब्लाक राम नगर के शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री गंगा राम यादव जी ने अपने जीवन का तीन दसक से अधिक समय तक बेसिक शिक्षा परिषद में सेवा दिया। अपने मृदुल स्वभाव के चलते शिक्षकों के दिलों में राज करने वाले श्री गंगा राम यादव जी के विदाई सम्मान समारोह में शामिल शिक्षकों ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र , उपहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर नम आंखों से विदाई दी। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि अपने द्वारा बेसिक शिक्षा में किए गए अपने कार्यों के लिए ब्लॉक व्यायाम शिक्षक गंगा राम यादव जी  याद किए जाते रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि श्री यादव जी की कमी शिक्षकों के बीच में हमेशा अखरती रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद में किया गया आपके द्वारा कार्य हमेशा सराहनीय रहा है। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक मुन्नी लाल जी का भी विदाई सम्मान समारोह किया गया।  प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में अरूण मिश्रा,राम बिलास यादव ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ रामनगर , अरूण कुमार, शैलेश कुमार, सरस पटेल, मोहम्मद हसन जिला व्यायाम शिक्षक, लाल चन्द्र जिला संयोजक टी एस सी टी, विनोद यादव, सुधीर चतुर्वेदी, भीमराज, रविन्द्र कुमार,मंतोष कुमार , दलजीत सिंह, ओमप्रकाश अध्यक्ष कटेवा, राम चन्दर मौर्य जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर व जिला संयोजक शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर, राम बचन बौद्ध, बलिराम ग्राम प्रधान, यादराम गौतम , कमलेश, रमेश, प्रेम प्रकाश सिंह, चिंतामणि, रहीम, फारूक अहमद, इन्द्र जीत सिंह, सुधीर सहित प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में राम नगर ब्लाक के शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments