‘महाकुंभ 2025 के जल वितरण कार्यक्रम’ एवं मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना’ के लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम के तैयारियों की हुई समीक्षा बैठक
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में 20 मार्च 2025 को मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री अंबेडकर नगर) श्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम अंबेडकर नगर में प्रस्तावित ‘महाकुंभ 2025 के जल वितरण कार्यक्रम’ एवं ’माननीय मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना’ के लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के सकुशल आयोजन के संबंध में समस्त तैयारी को अपेक्षित समय में पूर्ण करने केनिर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए/डीसी एनआरएलएम, उपयुक्त उद्योग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments