![]() |
डॉ. दीपक मौर्य को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सहायक आचार्य रूप में सेवाएं देने का गौरव हुआ प्राप्त
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.एस. मौर्य (मौर्य हॉस्पिटल, बसखारी) के सुपुत्र डॉ. दीपक मौर्य ने चिकित्सा जगत में अपनी अलग पहचान बनाते हुए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सहायक आचार्य रूप में अपनी सेवाएं देने का गौरव प्राप्त किया है।
डॉ. दीपक मौर्य ने शिक्षा और मेहनत के उस कठिन सफर को तय किया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जिले के इंदईपुर क्षेत्र से हुई, जहां से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस और एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) की पढ़ाई पूरी की और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई।
बीते वर्षों में उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में सीनियर रेजिडेंट के रूप में कार्य किया।
उनकी इस उपलब्धि पर चिकित्सा जगत, परिवार, शुभचिंतकों और जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी का कहना है कि डॉ. दीपक मौर्य की मेहनत, लगन और सेवा भाव ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, और अब वे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर को और ऊंचा उठाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
0 Comments