*छत्रपति शिवाजी महाराज मूर्ति अनावरण कार्यक्रम जलालपुर में हुआ आयोजित*
निराला साहित्य संवाद ,
अंबेडकर नगर। 26 जनवरी 2025 हिंदुवाई समाज के संस्थापक,राष्ट्रीय पुनर्जागरण के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज मूर्ति अनावरण कार्यक्रम मालीपुर रोड त्रिमुहानी जलालपुर अंबेडकरनगर में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी जलालपुर पवन कुमार जायसवाल, पूर्व विधायक आलापुर त्रिवेणी राम,चेयरमैन प्रतिनिधि जलालपुर, अधिशासी अधिकारी जलालपुर अजय सिंह, तहसीलदार जलालपुर पद्मेश श्रीवास्तव तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे। अवगत कराना है कि मालीपुर रोड त्रिमुहानी जलालपुर में हिंदुवाई समाज के संस्थापक, राष्ट्रीय पुनर्जागरण के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई है। जिसका अनावरण आज माननीय अतिथि गणों द्वारा किया गया।
0 Comments