*76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वामा सारथी कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय अध्यक्षा "वामा सारथी" श्रीमती ट्विंकल झा द्वारा पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर स्थित परेड ग्राउण्ड में अम्बेडकरनगर पुलिस परिवार के बच्चों की खेल-कूद/अवधि नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी।*
*बच्चों की खेल इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों और डांस कॉम्पिटीशन में बच्चों द्वारा उत्साहपूर्ण भागीदारी की गई।*
बच्चों ने अपने हुनर और जोश का बेहतरीन प्रदर्शन किया । जिससे कार्यक्रम में एक उत्सव जैसा माहौल बन गया। पुलिस परिवार के बच्चों की यह खेल प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए उनकी एकजुटता और सामूहिक भावना को भी प्रदर्शित करती है। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी मिली ।
तत्पश्चात् बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रत्येक विजेता का उत्साहवर्धन करते हुए जनपदीय अध्यक्षा *"वामा सारथी" श्रीमती ट्विंकल झा व सदस्या श्रीमती रीता पाण्डेय व प्रतिसार निरीक्षक श्री राजीव राय महिला व थाना अध्यक्ष उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी द्वारा* द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए , जिससे बच्चों में और भी जोश और आत्मविश्वास बढ़ा । यह पुरस्कार न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान था, बल्कि उनके भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरणा का भी स्रोत बना। इस मौके पर बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। और उन्हें खेलों के प्रति अपनी रुचि बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया
*विवरण निम्नलिखित हैं -*
*बालकों की दौड़ (5-9 वर्ष श्रेणी) -* अंश सरोज -प्रथम स्थान
वेद मौर्या -द्वितीय स्थान
प्रतीक पटेल -तृतीय स्थान
*बालकों की दौड़ (10-15 वर्ष श्रेणी)-*
लकी -प्रथम स्थान
अरक्षतेश -द्वितीय स्थान
युवराज -तृतीय स्थान
*बालिकाओं की दौड़ (5-9 वर्ष श्रेणी) -*
हिमान्या -प्रथम स्थान
परी -द्वितीय स्थान
शुभी -तृतीय स्थान
*बालिकाओं की दौड़ (10-15 वर्ष श्रेणी) -*
माही -प्रथम स्थान
अप्रेक्षा -द्वितीय स्थान
आराध्या -तृतीय स्थान
*म्यूजिकल चेयर दौड़ -*
आयुष्मान - प्रथम स्थान
आरव - द्वितीय स्थान
मुस्कान -तृतीय स्थान
*अवधि लोकनृत्य --* मेंटर
अनवी - प्रथम स्थान
अंशिका - द्वितीय स्थान
0 Comments