अंबेडकर नगर। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते शिक्षामित्रों का मानदेय समय से भुगतान नहीं हो पाता है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समय से शिक्षामित्रों के मानदेय से संबंधित बिल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को न भेजने के कारण शिक्षामित्र के मानदेय भुगतान में प्रत्येक महीने विलंब होता है। जबकि शिक्षामित्र अल्प मानदेय में शिक्षकों के समान कार्य करते हैं। वहीं शिक्षकों का वेतन तो महीने के प्रथम सप्ताह में ही भुगतान हो जाता है । लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते शिक्षामित्र के मानदेय की बिल समय से न भेजे जाने के कारण शिक्षामित्रों का मानदेय समय से नहीं मिल पाता है। जिसके कारण शिक्षामित्र को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने कहा कि यदि शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो शिक्षामित्रों द्वारा जिला मुख्यालय पर मानदेय समय से न दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि अभी तक सभी ब्लाकों से शिक्षामित्र मानदेय से संबंधित बिल जिले स्तर पर प्राप्त नहीं हुई है। सभी ब्लाकों से शिक्षामित्र मानदेय से संबंधित बिल प्राप्त होते ही शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं शिक्षामित्र समय से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान व भुखमरी के कगार पर है। अल्प मानदेय वह भी समय से न मिलने के कारण जनपद के शिक्षामित्रों में रोष व्याप्त है।
0 Comments