गड्ढा युक्त सड़क दुघर्टना को दे रही है दावत, गड्ढा मुक्त होने का दावा हुआ हवा हवाई
लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार के चलते इन्दई पुर से खजुरिया तक बदहाली का दंश झेल रही है गड्ढा व ठोकर युक्त सड़क
जनप्रतिनिधियों से लेकर जिले के अधिकारी व जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी सड़क की बदहाली पर मौन
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। लोक निर्माण विभाग का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा पूरी तरह से फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है। इन्दई पुर से शुक्ल बाजार को जोड़ने वाली सड़क इन्दई पुर से खजुरिया तक बनी सड़क पूरी तरह से टूट कर गड्ढा युक्त हो गई है । लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सड़कों के मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर लाखों रुपए के वारे-न्यारे कर लिया जाता है । लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर मौन बने बैठे रहते हैं।और गड्ढा मुक्त सड़क होने का बेशर्म होकर दावा पेश करते हैं। लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार के चलते इन्दई पुर से खजुरिया तक बनी सड़क पूरी तरह टूट कर गड्ढा व ठोकर युक्त हो गई है।इस सड़क पर राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। राहगीर आयें दिन सड़क पर ठोकर खाकर चोटिल हो रहे हैं, फिर भी जनप्रतिनिधियों से लेकर जिले के अधिकारी व जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। ऊपर से बेशर्म की तरह जनपद में गड्ढा मुक्त सड़क होने का झूठा दावा पेश कर योगी सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। इन्दई पुर शुक्ल बाजार लिंक मार्ग पर इन्दई पुर से खजुरिया तक टूटी सड़क बानगी मात्र है।इस तरह से टूटी हुई सड़कें जनपद में अनेकों देखने को मिल जाएगी। इन्दई पुर,हथिनाराज खजुरिया सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों द्वारा सड़क को ठीक कराने की मांग की गयी।
0 Comments