Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनुपस्थित मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

 



निराला साहित्य संवाद,

अंबेडकर नगर 20 नवंबर 2024। दिनांक 19 नवंबर 2024 को 277 - कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कार्मिकों के पार्टी रवानगी के समय 8 कार्मिक अरविंद कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी, महेश कुमार मतदान अधिकारी प्रथम, नसीम अहमद मतदान अधिकारी प्रथम, प्रियंका सिंह मतदान अधिकारी द्वितीय, पूजा अग्रहरि मतदान अधिकारी द्वितीय ,नीलम वर्मा मतदान अधिकारी द्वितीय,सुरेश कुमार मतदान अधिकारी तृतीय तथा उमाशंकर पांडे मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित पाये गए। इन कार्मिकों के अनुपस्थित होने के कारण निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। इस प्रकार मतदान कार्मिकों के द्वारा न केवल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 का उल्लंघन किया गया अपितु राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम/निर्वाचन में अनुशासनहीनता प्रदर्शित की गयी, जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 का भी उल्लंघन है। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत सुसंगत, विधिक/अनुशासनिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों  को निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments