Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला अधिकारी द्वारा किया जा रहा है मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 


निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 277 कटेहरी विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज मतदान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते हुए तथा संबंधित अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 विभिन्न मतदेय स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

 पूर्वाह्न 9.00 बजे मतदान प्रतिशत 11.49% रहा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने स्वयं  विभिन्न बूथों प्राथमिक विद्यालय अलनपुर, हाजी नुरुल्लाह जूनियर हाईस्कूल आदि  में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का लिया जायजा। मतदान शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से चल रहा है। इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों  पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को माननीय  भारत निर्वाचन आयोग के  निर्देशों का अनुपालन करते हुए संपन्न कराने  के निर्देश दिए।
 277– कटेहरी विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments