निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर । 19 नवंबर 2024जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि 277- कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 का मतदान दिनांक 20 नवंबर 2024 को संपन्न होगा। आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा-उप निर्वाचन 2024 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं पारदर्शी करने की दृष्टिगत मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य बी0एल0ओ0 द्वारा किया गया है। अवशेष ऐसे मतदाता जो किन्हीं कारणों से बाहर रहते हैं उनको बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरित नहीं की गई है। अवितरित मतदाता सूचना पर्ची बी0एल0ओ0 द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कर दी गई है। उन मतदाताओं की मतदेय स्थलवार एएसडी लिस्ट तैयार की गई है जो समस्त मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी के पास मतदान दिवस पर उपलब्ध रहेगी। जिन मतदाताओं का नाम एएसडी लिस्ट में है, वह सभी मतदाता मतदान हेतु अर्ह हैं। विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का कष्ट करें। मतदाताओं को मतदान दिवस पर दिनांक 20 नवंबर 2024 को मतदान की सुविधा हेतु समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाता सहायता बूथ की स्थापना की गयी है। उन्होंने अवगत कराया की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/ डाकघर द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत निर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/ राज्य सरकार/ लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/ विधायकों/ विधायक परिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र, और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 277-कटेहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से यह अपील की है कि वह दिनांक 20 नवंबर 2024 को होने वाले मतदान के इस महापर्व पर अपने से संबंधित मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदान करने का कष्ट करें।
0 Comments