Hot Posts

6/recent/ticker-posts

425 पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहनों अपने अपने मतदान केंद्र के लिए हुई रवाना



निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर।  19 नवंबर 2024 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र  पर दिनांक 20 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज सुबह पोलिंग पार्टियों के सभी मतदान कार्मिक राजकीय हवाई पट्टी पर पहुंचकर वहां ईवीएम मशीन सहित अन्य चुनाव से संबंधित सामग्री प्राप्त की। तदोपरांत सभी 425 पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहनों अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई। इस दौरान राजकीय हवाई पट्टी पर सामान्य प्रेक्षक वी०पी० गौथम, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदानंद गुप्ता आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा समस्त पोलिंग पार्टियों को सकुशल उनके मतदेय स्थल हेतु रवाना किया गया। सभी पोलिंग पार्टिया अपने मतदान स्थल पर सकुशल पहुंच चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदान कार्मिकों को अपने-अपने बूथ पर माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज शाम को ही सभी तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए तथा मतदान दिवस दिनांक 20 नवंबर 2024 को मॉकपोल की प्रक्रिया समय से प्रारंभ करने तथा वास्तविक मतदान की प्रक्रिया को भी माननीय आयोग के निर्देशानुसार पूर्वाह्न 7:00 बजे प्रारंभ कर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान की समस्त प्रक्रियाओं में समयवद्धता का अक्षरशः अनुपालन करें तथा माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को सकुशल संपन्न कराएं।

Post a Comment

0 Comments