Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिक्षामित्रों से जुड़ी बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री से शिक्षामित्र प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया मुलाकात, शिक्षामित्र उन्नयन गोष्ठी को लेकर दी बड़ी जानकारी

 

लखनऊ। शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि 

कल काफी व्यस्तता के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी की बैठक का अपडेट नही दे सका। जैसा की आप सभी साथियों को पूर्व से विदित है की शिक्षामित्र शिक्षक संघ विगत कई वर्षों से प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों की समस्याओं को शासन प्रशासन व सरकार के समक्ष अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखता आया है बहुत सारे  घटनाक्रम हम लोगो के बीच घटित होते रहे ,बहुत सारे ऐसे कार्य पूर्व में हुए जिसका खामियाजा हम लोगो को भुगतना पड़ा हमारे और सरकार के बीच दूरियां बढ़ती गई इस दूरी को कम करने के लिए संघ की तरफ से बहुत सारे ऐसे प्रयास किए गए है जिससे आप सभी भलीभांति वाकिफ है। सन 2021 में  संघ का प्रतिनिधि मण्डल माननीय स्नातक एमएलसी लखनऊ खंड इंजी० अवनीश कुमार सिंह जी से व माननीय सदस्य विधान परिषद सीतापुर पवन सिंह चौहान जी* से मिला और शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराया  आप दोनो के द्वारा कई बार माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष शिक्षामित्रों  की समस्याओं को रखने का कार्य किया गया और जो हम लोगो में सरकार के मध्य जो दूरी थी उसको खत्म करने का कार्य किया गया और हम सभी को हमेशा मना करते रहे की जब तक हम आपके लिए कुछ अच्छा करवा नही लेते है आप लोगो को अपना कार्य शांतिपूर्ण ढंग से करते रहना है उसी का प्रतिफल है जो हम लोगो के लिए काफी अर्शे बाद सुखद परिणाम प्राप्त होने वाला है इन्ही जनप्रतिनिधियों के कुशल  मार्गदर्शन  से व अन्य कई   जनप्रतिनिधियों के अतुलनीय सहयोग का प्रतिफल है की काफी लम्बे समय बाद माननीय मुख्यमंत्री जी  से वार्ता हो सकी है इसके लिए शिक्षामित्र शिक्षक संघ आप सभी का आभारी है। 

कल माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी के कार्यालय की बैठक अपडेट

कल माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी के कार्यालय में सभी संगठनो के प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। सभी लोगो ने अपनी अपनी बात रखी,  जो भी बात रखी गईं हमारे सहयोगी संगठनो ने उन सभी बिन्दुओं से अपनें अपने पोस्ट के द्वारा अवगत करा दिया है। फिर मैं उन्ही बिंदुओं को पुनः लिखना ज़रूरी नहीं समझता, बाकी शेष जानकारी अन्य संगठनो द्वारा आपको प्राप्त हो चुकी होगी।

08/10/2024 को सायं मुख्यमंत्री जी से वार्ता की अपडेट

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके आवास पर भेंट हुई। माननीय मुख्यमंत्री जी को  शिक्षामित्र संगोष्ठी के कार्यक्रम हेतु पत्र दिया और समय मांगा, तथा माननीय मंत्री जी के साथ हुए बैठक से अवगत कराया।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहे कि बेसिक शिक्षा मंत्री जी को शिक्षामित्र  संगठन के साथ बैठक हेतु निर्देश दिया था। जैसे ही विभाग अपना प्रस्ताव जल्द ही भेजेगा। मैं आपके लिए अच्छा करूंगा। 

मेरा अनुरोध था कि विभाग जो भी प्रस्ताव भेजें, आप उसमे कुछ अपनें तरफ़ से बढ़ा दीजिएगा। 

कार्यक्रम के लिए उन्होने बताया कि पहले कुछ कर लेने दीजिए फिर कार्यक्रम भी हो जायेगा।

एक बात उन्होने कहीं कि यदि पूर्व में कुछ लोग शिक्षामित्रों उदंडता नही किए होते तो काफ़ी समय पहले ही ये सब हो गया होता।

मैंने क्षमा प्रार्थना करते हुए कहा कि महाराज जी उसे भूलकर अपना आशीर्वाद प्रदान कीजिए।

मेरा शिक्षामित्र साथियों से अनुरोध है कि सोसल मीडिया पर मर्यादा का पालन करते हुए अपनी बात रखे। किसी को अपशब्द कहने से अपना मुंह खराब होता है और दूरियां बढ़ती है।

जैसे कि आपलोग कल से देख रहे है कि मात्र दो चार लोग मेरे ऊपर नकारात्मक कमेन्ट शुरू कर दिए हैं, ऐसे लोग ऐसी परिस्थिति में कूटनीति राजनीति से बाज नहीं आ रहे है फिलहाल मुझे नही लगता की ऐसे लोग  शिक्षामित्र हितैषी होंगे संघ पूर्व की भांति जैसे कार्य करता आया है वैसे ही अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ता रहेगा हम शिक्षामित्रों का सुखद परिणाम ही ऐसे लोगो का जवाब होगा

प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है शिक्षामित्र शिक्षक संघ ने हमेशा शिक्षामित्रों की भावनाओ का ख्याल रखा है , झूठी टी आर पी के चक्कर में अपना वजूद नहीं खोया है , *कार्य हमेशा इतनी खामोशी से करना चाहिए की सफलता शोर मचाए इसी के तहत टीम अपने कार्य को अंजाम देते आई है* प्रभु की कृपा बनी रहे कूटनीति राजनीति करने वालो को ईश्वर सद्बुद्धि दे आने वाले दिनों में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। उपरोक्त सूचना अभय कुमार सिंह,

शिवेन्द्र प्रताप सिंह,संतोष भट्ट,पुरुषोत्तम निषाद, शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0 Comments