Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हाईवे से 3 बाईपास के लिए किसानों की जाएगी जमीन

 


अंबेडकरनगर। धार्मिक  नगरी विंध्याचल को अयोध्या से जोड़ने के लिए फोरलेन के नेशनल हाईवे 135 ए का निर्माण किया जा रहा है। इसी हाईवे पर जिले में बनने वाले तीन बाईपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी इसी माह शुरू हो जाएगा। इसके लिए परिक्षेत्र में आने वाले लगभग 1200 किसानों को नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले अकबरपुर की तरफ से अधिग्रहण काम शुरू होगा।

1,653 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नेशनल हाईवे के तीसरे फेज में निर्माण कार्य पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से अकबरपुर तक होना है। 45 किमी लंबे मार्ग में 24 किमी एनएच का निर्माण अंबेडकरनगर की दो तहसीलों जलालपुर व अकबरपुर में होगा। दोनों तहसील के 26 गांव से होकर एनएच गुजरेगा। इसके निर्माण में तीन बाईपास का बनना भी पहले ही तय हो चुका है। पहला बाईपास सुरहुरपुर, दूसरा खजुरी में बनेगा। तीसरे बाईपास का निर्माण अकबरपुर में कराया जाएगा। इसे लेकर भूमि लेने के लिए विभाग ने किसानों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसा इसलिए ताकि खेत में कोई और फसल न लगा सके। इससे संबंधित भूमि पर बाईपास निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सकेगीतीन बाईपास भूमि का होगा अधिग्रहण

जौनपुर की तरफ से पहला बाईपास सुरहुरपुर बाजार के पास बनेगा। इसमें बरामदपुर, कोटिया, सुरहुरपुर, करमिसिरपुर, रुदौली माफी, रूकुनपुर, मंसूरपुर, सहजीतपुर से होकर निकलेगा, दूसरा खजुरी बाजार बाईपास ताहापुर, मालीपुर, खानपुरउमरन, चितौरा, पटेहागानेपुर, इस्माइलपुर, भिस्वा चितौना, टिकरी व हरपालपुर से गुजरेगा। तीसरे बाईपास का निर्माण अकबरपुर शहर के बाहर से होगा। इसमें बैरमपुर बरवां, जोगापुर, गौहन्ना, रतनपुर, मिर्जापुर, बहोरिकपुर, भुवनपुर, गोविंद गनेशपुर, कसेरूआ, कोडरा, धर्मा मुबारकपुर व सिझौली गांव शामिल है। इसके निर्माण से अकबरपुर नगर को रिंग रोड की सौगात भी मिल जायेगी। दरअसल एक अन्य एनएच और बाईपास शहर के अन्य तरफ से होकर पहले ही बना है। अकबरपुर अयोध्या मार्ग से अकबरपुर महरुआ मार्ग को जोड़े जाने की जरूरत अब इस नए बाईपास से पूरी हो जाएगी।

फसल कटते ही होगा अधिग्रहण

सड़क निर्माण के लिए नामित एजेंसी ने जौनपुर जनपद में कैंप का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। धान की फसल कटने के बाद इसी माह से बाईपास के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा। - नुसरत खान, सहायक अभियंता एनएचएआई प्रयागराज

Post a Comment

0 Comments