विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों का स्थलीय हुआ निरीक्षण
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर । 27 अक्टूबर 2024 विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक श्री वी० पी० गौतम ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा ग्राम पंचायत मखदूम नगर के बूथ नंबर 79 और 80, मोहिउद्दीनपुर के बूथ नंबर 92, शादीपुर के बूथ नंबर 104, केदार नगर के बूथ नंबर 106 व 107 और ग्राम पंचायत भारीडीहा के बूथ नंबर 34 एवं 35 आदि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार टांडा, संबंधित पर्यवेक्षक एवं संबंधित बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा शादीपुर मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष को बदलने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को एवं कर्मचारियों को माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान माननीय सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर और केदार नगर मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं से वार्ता कर जाना गया कि क्या किसी व्यक्ति या समूह द्वारा उन पर किसी विशिष्ट व्यक्ति या पार्टी को समर्थन हेतु दबाव तो नहीं डाला जा रहा है जिस पर उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा कहा गया कि उन पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है।
सामान्य प्रेक्षक विधानसभा उप निर्वाचन 277–कटेहरी श्री वी०पी० गौतम महोदय ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/सुझाव हेतु मोबाइल नंबर 9129888638 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा सरयू गेस्ट हाउस एनटीपीसी टांडा (प्रतिदिन शाम 05 बजे से 06 बजे तक) में मुलाकात कर अपनी शिकायत/सुझाव दे सकते हैं।
0 Comments