Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा 4 मृतक सहयोग अलर्ट हुआ जारी, 27 सितंबर तक सभी करें सहयोग, सभी शिक्षामित्र शीघ्र बनें समिति के सदस्य


130 शिक्षामित्रों के बेटियों की शादी में समिति द्वारा किया गया सहयोग


13 दिवंगत शिक्षामित्रों के आश्रितों को समिति द्वारा किया गया सहयोग



अम्बेडकर नगर। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक व शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने सभी शिक्षामित्रों से मृतक शिक्षामित्रों के जारी सहयोग अलर्ट में सभी सदस्यों से समय से सहयोग करने की अपील किया है।

  जिला संयोजक/ जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने बताया कि शिक्षामित्र केयर समिति उत्तर प्रदेश के सभी सदस्य शिक्षामित्र एक दूसरे के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।  बड़े दुख के साथ कहना है की निम्न साथी हमारे बीच नहीं रहे हैं । जो केयर समिति के सभी सक्रिय सदस्य थे, पूर्व की भांति इस बार भी आप सभी लोग नॉमिनी के खाते में सहयोग प्रदान कर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें। मृत्यु सहयोग अलर्ट क्रमांक 14,15,16 एवं 17 मृतक शिक्षामित्रों साथियों का सहयोग अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें स्वर्गीय मनोज पचौरी ब्लॉक टूंडला जिला फिरोजाबाद (सह संस्थापक ) स्वर्गीय सर्वेश कुमार ब्लॉक सुमेरपुर जिला उन्नाव,स्वर्गीय  इंदुमती देवी ब्लॉक जहानगंज जिला आजमगढ़, स्वर्गीय  प्रमोद कुमारी ब्लॉक शहर जिला औरैया,उपरोक्त चार दिवंगत शिक्षामित्र साथियों के परिवारों को शिक्षामित्र केयर समिति के माध्यम से सहयोग राशि रुपए 50 प्रति परिवार उनके/ नॉमिनी के/ जारी किए अकाउंट में सहयोग कर अनिवार्य रूप से सहयोग रसीद शिक्षामित्र केयर समिति के वेबसाइट पर अपलोड करें।

 जिलाध्यक्ष / जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने बताया कि सहयोग करने कि अवधि 2 सितम्बर 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक है। सभी शिक्षामित्र साथी नियत समय के अन्तर्गत अपना सहयोग कर रसीद अपलोड करें। उन्होंने कहा कि आज का सहयोग ही कल का सहारा है। 

जिला संयोजक/ जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा अब 13 दिवंगत शिक्षामित्र साथियों के आश्रितों का सहयोग किया जा चुका है। वहीं शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा अब 130 शिक्षामित्रों के बेटियों के शादी में सहयोग किया जा चुका है। वहीं इस समय चार दिवंगत शिक्षामित्र साथियों का सहयोग अलर्ट जारी है। जिला संयोजक/ जिलाध्यक्ष ने सभी जारी सहयोग अलर्ट में समय से सहयोग करने व साथ ही शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति का सदस्य बनने की अपील किया है। जिससे विषम परिस्थितियों में सभी शिक्षामित्र साथियों की मदद की जा सके।

Post a Comment

0 Comments